मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ओर से सिविल जज के पद पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 123 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MPHC) की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 27 जनवरी 2022 तक का समय दिया जाएगा। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है। इसमें ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री यानी एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 01 जनवरी 2021 को 21 साल से अधिक हो। वहीं आवेदक की अधिकतम उम्र 35 साल मांगी गई है।
वैकेंसी डिटेल्स
जनरल कैटेगरी की उम्मीदवारों के लिए - 62 सीटें
ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए - 17 सीटें
एससी कैटेगरी के लिए - 25 सीटें
एसटी कैटेगरी के लिए - 19 सीटें
कुल पदों की संख्या - 123
इस बात का रखें ध्यान
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि एक जिले से वह एक ही बार अप्लाई कर सकेंगे। अन्य जिलों से अप्लाई करने पर कैंडिडेट्स के सभी एप्लीकेशन फॉर्म कैंसिल कर दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, mphc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट-रिजल्ट सेक्शन में जाएं जहां आवेदन के लिए लिंक एक्टिव किया गया हो वहां क्लिक करें।
- आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद लॉग-इन करके उम्मीदवार अपनी एप्लीकेशन सबमिट करें।