मध्य प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एमपी यूजी नीट काउंसलिंग) 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने नीट 2021 परीक्षा में पासिंग स्कोर प्राप्त किए हैं और जो मध्य प्रदेश के निवासी हैं, वह सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भारत के सर्वोच्च न्यायालय में नीट आरक्षण मामले के हल होने के बाद तय किया गया पूरा काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा।
इन कॉलेजों में मिलेगा प्रवेश का अवसर
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2021 के जरिए उम्मीदवारों को राज्य के कुल 37 सरकारी और निजी डेंटल व मेडिकल कॉलेज में प्रवेश का अवसर मिलेगा। एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2021 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते हैं। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले छात्र सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ें। इसमें उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी स्क्रीनशॉट के जरिए दी गई है।
रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस
- एमपी नीट काउंसलिंग 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध 'न्यू प्रोफाइल' के विकल्प पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के लिए नीट रोल नंबर, 12 अंकों की सीक्रेट की और जन्मतिथि दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए जरूरी डिटेल्स भरें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- अब अपने रजिस्टर्ड आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
- सबमिट किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।