अधिसूचना के अनुसार यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की तीसरे चरण की परीक्षा और चक्रवात जवाद के कारण चरण- I की जो परीक्षा नहीं हो सकी थी, उन्हें 4 जनवरी को और 5 जनवरी, 2022 को आयोजित किया जाएगा.
जानें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा
सोशियोलॉजी की परीक्षा 4 जनवरी को होगी. इस परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित किया जाएगा.
यूजीसी नेट की भूगोल की परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित होगी और ये परीक्षा दो पालियों में होगी.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
4 और 5 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)-नेट के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे. इसलिए ये परीक्षा देने वाले छात्र समय-समय पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट को चेक करते रहें.
बता दें कि कोरोना के कारण इस बार (यूजीसी)-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा का आयोजन एक साथ ही किया जा रहा है. अभी तक ये परीक्षा चरण 1 और चरण 2 में आयोजित की गई है. चरण 1 की परीक्षा 20 नवंबर से शुरू हुई थी. जो कि 5 दिसंबर तक चली थी. वहीं यूजीसी नेट चरण 2 (UGC NET Phase II) परीक्षा 24 दिसंबर से शुरू हो गई है. वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने तीसरे फेज की परीक्षा की तारीख का ऐलान भी किया है. जो कि 4 और 5 जनवरी को होगी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इसके अलावा चरण 1 के जो एग्जाम चक्रवात 'जवाद' के कारण रद्द किए गए थे वो 4 जनवरी को होंगे.