पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 105 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। PGCIL ने यह भर्तियां, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य पदों के लिए निकाली है। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट powergridindia.com पर लॉग इन करना होगा।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन जमा करने और शुल्क के भुगतान की शुरुआती तारीख - 27 जनवरी 2022
आवेदन जमा करने और शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख - 20 फरवरी 2022
योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए गेट 2021 स्कोर जरूरी है।
वैकेंसी डिटेल्स
AET (कंप्यूटर साइंस) - 37 पद
AET (इलेक्ट्रिकल) - 60 पद
AET (सिविल) - 4 पद
AET (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 4 पद
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन गेट 2021 स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के दौरान 40,000 रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं यह पीरियड पूरा होने के बाद 50,000 से 1,60,000 सैलरी मिलेगी।