IGNOU:इग्नू में ऑनलाइन मोड में चलेंगे बीसीए, एमसीए प्रोग्राम, एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 31 जनवरी तक करें आवेदन

Prem Chand bhati


 यदि आप कंप्यूटर के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, तो यह जान लें कि अब इग्नू के द्वारा ऑनलाइन माध्यम में बीसीए और एमसीए के प्रोग्राम चलाए जाएंगे। उम्मीदवार 31 जनवरी तक इन प्रोग्रामों में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड इंफॉर्मेशन साइंसेस ने ऑनलाइन मोड में बीसीए और एमसीए प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। आवेदन के योग्य उम्मीदवारों को ignuiop.samarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इन प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 तय की गई है।

ऐसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: ‘नए रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ में जरूरी डिटेल्स भरें https://ignouiop.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register.
  • स्टेप 2: अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें। बाद के लॉग इन के लिए इन क्रेडेंशियल्स को सेव करें।
  • स्टेप 3: आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो “लॉग इन” बटन पर क्लिक करें https://ignouiop.samarth.edu.in/.
  • स्टेप 4: ऐसे जमा करना होगी फीस क्रेडिट कार्ड (मास्टर/वीजा)डेबिट कार्ड (मास्टर/वीजा/रुपये)नेटबैंकिंग
  • स्टेप 5: डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद, प्रपत्र पूर्वावलोकन विकल्प प्राप्त करने के लिए अगला बटन क्लिक करें। आगे की जरूरत के लिए अपना फॉर्म प्रिंट करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!