SSC Delhi Police SI, CAPF 2019 final result declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसआई दिल्ली पुलिस (SI Delhi Police), सीएपीएफ (CAPF) और एएसआई सीआईएसएफ (ASI CISF) रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से देख सकते हैं। आयोग ने दस्तावेज़ सत्यापन दौर में उपस्थित होने के लिए 4003 उम्मीदवारों (396 महिला और 3607 पुरुष) को शॉर्टलिस्ट किया था।
SSC SI दिल्ली पुलिस, CAPF और ASI परिणाम 2019 को 6 प्रकार की रिक्तियों पर भर्ती के लिए घोषित किया गया है, जिसमें CISF और CRPF के पद भी शामिल हैं। अंतिम परिणाम में कट ऑफ अंक भी होते हैं जिन्हें अंतिम भर्ती के लिए क्वालीफाई करना जरूरी होती है। अंतिम परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी। परिणाम की जांच करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं।
एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई परिणाम ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
-होमपेज पर, “परिणाम” टैब पर क्लिक करें और ‘सीएपीएफ’ पर जाएं।
-रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
-SSC परिणाम मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
-डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।