CMAT Entrance Exam Date 2022:सीमैट एंट्रेंस एग्जाम 9 अप्रैल को 2 शिफ्ट में होगी, उम्मीदवार 17 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

Prem Chand bhati
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीमैट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीएमएटी परीक्षा 9 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एनटीए ने पिछले साल एक ही शिफ्ट में CMAT 2022 परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) है। सीएमएटी कार्यक्रम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 मार्च, 2022 है।

हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे

सीएमएटी पेपर पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र में 180 मिनट में कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे। इस एग्जाम में क्वांटिटेटिव टेक्निक्स एंड डेटा इंटरप्रिटेशन, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, लॉजिकल रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप से प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे।सीएमएटी प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्क्स योजना लागू होती है।

ये उम्मीदवार कर सकते हैं इस परीक्षा के लिए आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल 1000 से अधिक बी-स्कूलों द्वारा पेश किए जाने वाले प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (सीएमएटी) आयोजित करती है। वे उम्मीदवार जो राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पंजाब में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे भी सीएमएटी 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!