राजस्थान 14 साल बाद IPL के फाइनल में:RCB को 7 विकेट से हराया, बटलर का सीजन में चौथा शतक; बेंगलुरु का सपना टूटा

Prem Chand bhati

 IPL 2022 के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां 29 मई को उनका मुकाबला हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात से होगा। संजू सैमसन की टीम 14 साल बाद IPL के फाइनल में पहुंची है। वहीं, RCB का IPL चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर टूट गया है।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 157 रन बनाए थे और राजस्थान को 158 रन का टारगेट दिया था। RR के लिए जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए। ये IPL 2022 में इस खिलाड़ी का चौथा शतक है। उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की है। कोहली ने 2016 के सीजन में 4 शतक लगाए थे।

2008 के पहली बार फाइनल में राजस्थान

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान 2008 के बाद पहली बार IPL के फाइनल में पहुंची है। IPL के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन भी बनी थी।

दूसरी ओर RCB का IPL चैंपियन बनने का सपना फिर टूट गया है। टीम 3 बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी पर एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई। इस साल विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद उम्मीद थी कि शायद RCB की किस्मत बदलेगी पर ऐसा नहीं हुआ। IPL-15 का प्लेऑफ RCB का आठवां प्लेऑफ था पर टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतने के बाद दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान से हार कर बाहर हो गई।

बटलर-यशस्वी ने राजस्थान को दिलाई धमाकेदार शुरुआत

158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को मैच में शानदार शुरुआत मिली। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 31 गेंद में 61 रन जोड़ दिए। यशस्वी 13 गेंद में 21 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। वहीं, बटलर ने इस साझेदारी में सिर्फ 18 गेंद में 40 रन बना दिए।

RCB के लिए सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार ने बनाए। उन्होंने 42 गेंद में 58 रन की पारी खेली। वहीं, राजस्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मैक्कॉय ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए। कृष्णा ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए तो वहीं, मैककॉय के 4 ओवर में बल्लेबाज सिर्फ 23 रन ही बना सके।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!