पीले रंग में ही क्यों होते हैं रेलवे स्टेशन के नाम?
आपको बता दें कि पूरे देश में रेलवे स्टेशन (Railway Station) के नाम पीले रंग से लिखने के पीछे यह कारण है कि पीला रंग दूर से ही आपको आकर्षित कर लेता है. ऐसे में प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ रहे लोको पायलट को यह दूर से दिख जाता है. वहीं दिन और रात दोनों ही समय चमकदार पीला रंग काफी स्पष्ट रूप से दिखता है. जिस कारण ड्राइवर इसे दूर से ही देख लेते हैं और उन्हें ठहरने का सिग्नल मिल जाता है.
इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि पीला रंग आंखों को सुकून भी देता है. जिससे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पीले रंग के साइन बोर्ड आपको थोड़ राहत देते हैं. वहीं यह लोको पायलट को सतर्क रहने की भी चेतावनी देता है. अगर लोको पायलट को प्लेटफॉर्म पर नहीं भी रूकना हो तो प्लेटफॉर्म में घूसने से लेकर निकलने तक हॉर्न बजाकर लोगों को सतर्क करता है.
रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर पीले बोर्ड पर केवल काले रंग से ही स्टेशन के नाम या दूसरे निर्देश लिखे जाते हैं. क्योंकि पीले रंग पर काले रंग के ही अक्षर ही सबसे ज्यादा दूर तक दिखाई देते हैं.