चीन में कोरोना से मचे हाहाकार ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। तमाम देशों की सरकारें अलर्ट हो गई हैं। भारत सरकार भी तेजी से कदम उठा रही है। रिपोर्टों के अनुसार, देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नई कोविड वैक्सीन को बूस्टर डोज के रूप में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन (Bharat Biotech nasal vaccine) की सबसे बड़ी खासियत है कि यह बिना सुई वाली वैक्सीन है। हम आपको इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी देने जा रहे हैं।
पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को भारत बायोटेक ने तैयार किया है। इसे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के रूप में वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल करने की मंजूरी दी गई है। बताया जा रहा है कि बिना सुई वाली यह वैक्सीन प्राइवेट केंद्रों पर उपलब्ध होगी। आज शाम इसे को-विन (Co-WIN) प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाएगा।
नेजल वैक्सीन BBV154 को नवंबर में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिली थी। इसे 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए आपातकालीन स्थिति में विषम बूस्टर खुराक के रूप में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी गई थी। भारत बायोटेक का कहना है कि यह वैक्सीन कई तरीके से फायदेमंद है। इसे इस्तेमाल करना आसान है, क्योंकि इसे लगाने के लिए ट्रेंड हेल्थवर्कर्स की जरूरत नहीं है।
वैक्सीन की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि को-विन प्लेटफॉर्म पर पेश होने के साथ ही वैक्सीन की कीमत सामने आ सकती है।
वहीं, पड़ोसी देश चीन में कोरोना से हालात बदतर हो गए हैं। चीन में कोविड का जो वैरिएंट कहर बरपा रहा है, उसका नाम BF.7 बताया जाता है। यह BA.5 का एक सबवेरिएंट, जो ओमिक्रॉन के सबसे व्यापक रूप से फैलने वाले सब वैरिएंट में से एक है। नए वैरिएंट के कहर से चीन में हजारों की संख्या में लोग जान गंवा रहे हैं। विशेषज्ञों का दावा है कि अगले 90 दिनों में चीन की 60 फीसदी आबादी और पृथ्वी की 10 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित हो सकती है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चीन में कोविड का मौजूदा प्रकोप 27 अक्टूबर से शुरू हुआ। ग्लोबल टाइम्स ने 10 नवंबर को इस बारे में जानकारी दी। चीनी सरकार ने नियमों को और सख्त किया, लेकिन मामले बढ़ते चले गए और अब हालात बेकाबू हैं।