भारतीय नौसेना ने अनमैरिड मेल कैंडिडेट्स से चार साल के बीटेक डिग्री प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं। इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स इंडियन नेवी से चार साल का बीटेक डिग्री कोर्स कर सकते हैं। ये आवेदन 10 + 2 (बी.टेक) कैडेट एंट्री स्कीम के तहत निकले हैं। इसके अंतर्गत एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल ब्रांच और एजुकेशन ब्रांच के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होगा। इस कोर्स के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।
इंडियन नेवी के बीटेक प्रोग्राम के लिए आवेदन कल यानी 28 जनवरी 2023 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की लास्ट डेट 12 फरवरी 2023 है।
वैकेंसी डिटेल्स
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 35 पद भरे जाएंगे। इनमें से 30 पद एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के हैं। बचे हुए अन्य 5 पद एजुकेशन ब्रांच के हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इंडियन नेवी के बीटेक प्रोग्राम के लिए सिर्फ वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन 2022 परीक्षा पास की है। इसके स्कोर के आधार पर ही उन्हें बीई/बीटेक कोर्स में एडमिशन मिलेगा।
कैंडिडेट्स का क्लास 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों से कम से कम 70 प्रतिशत मार्क्स से पास होना जरूरी है। साथ ही इंग्लिश में कम से कम 50 प्रतिशत अंक दसवीं या बारहवीं में होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।