MP Patwari Recruitment 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी आगे,

Prem Chand bhati

एमपी व्यापम ने पटवारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी है। एमपी पटवारी और ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 के 9073 खाली पदों पर भर्ती के लिए 19 जनवरी को आवेदन प्रक्रिया का आखिरी दिन था। इस भर्ती के लिए जो कैंडिडेट्स आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास अब मौका है। वे एमपी व्यापम की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

तकनीकी दिक्कतों के चलते बढ़ी तारीख

इस भर्ती के लिए सर्वर में तकनीकी दिक्कतों के चलते काफी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सके थे। इसके बाद वे आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने की गुहार लगा रहे थे। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से आवेदन फॉर्म की तारीख बढ़ाने की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्वीट अकाउंट पर दी गई है। बता दें कि एमपी व्यापम की ओर से की जा रही इस भर्ती में 6755 वैकेंसी पटवारी की है। इस भर्ती के लिए परीक्षा 15 मार्च 2023 से शुरू होगी।

भर्ती से जुड़ी खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 5 जनवरी 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 19 जनवरी से 23 जनवरी 2023

फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख : 21 जनवरी से 30 जनवरी 2023

एमपी पटवारी परीक्षा की तारीख : 15 मार्च 2023

कैसे करें आवेदन

एमपी व्यापम पटवारी भर्ती के लिए आवेदन दो तरह से कर सकते हैं। पहला है कैफे कियॉस्क पर जाकर और दूसरा खुद से एमपी ऑनलाइन mponline.gov.in पर जाकर। यदि आप कियोस्क से फॉर्म भर रहे हैं तो कियोस्क से कंप्यूटराइज्ड आवेदन पत्र कम रसीद जरूर ले लें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!