राजस्थान बजट 2023 एजुकेशन, कला-संस्कृति बजट में क्या है खास...

Prem Chand bhati

एजुकेशन

  • जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नॉलोजी शुरू होगा।
  • ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा।
  •  कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी।
  •  स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा।
  • नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी।
  • तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स शुरू होंगे। नए आईटीआई कॉलेज शुरू होंगे।
  • कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी मिलेंगी।
  • स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी।
  • छात्रों को आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान। 9वीं से 12वीं तक फीस सरकार भरेगी।
  • स्कूली बच्चों को 560 करो
  • ड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफॉर्म सरकार देगी।
  • 100 नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे, 300 स्कूलों को प्रमोट करेंगे। हर ब्लॉक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होंगी। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे।
  • सभी जिलों में अब वेद विद्यालय खोले जाएंगे, पहले 16 में खोले थे, अब बाकी बचे 17 जिलों में भी वेद विद्यालय खुलेंगे
  •  कलाकारों, आर्टिजन और क्राफ्टमैन को औजार खरीदने के लिए पांच हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
  • आर्टिजन को 10 हजार की सहायता दी जाएगी।
  • राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल किया जाएगा, तीन तरह के लिए अवॉर्ड दिए जाएंगे।
  •  जयपुर में कला पर इंटरनेशल स्तर का इवेंट होगा।
  •  मुख्यमंत्री लोक कलाकार योजना शुरू होगी, इसमें 100 दिन तक लोक कलाकारों को सरकार काम देगी। लोक कलाकारों को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए सहायता दी जाएगी। 100 करोड़ का बजट तय किया।
  • सभी समुदायों में शांति बनाए रखने के लिए शांति एवं सद्भाव केंद्र की स्थापना होगी। देश में पहला राज्य है राजस्थान।

कला-संस्कृति

  • कलाकारों, आर्टिजन और क्राफ्टमैन को औजार खरीदने के लिए पांच हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

  •  आर्टिजन को 10 हजार की सहायता दी जाएगी।
  •  राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल किया जाएगा, तीन तरह के लिए अवॉर्ड दिए जाएंगे।
  •  जयपुर में कला पर इंटरनेशल स्तर का इवेंट होगा।
  • मुख्यमंत्री लोक कलाकार योजना शुरू होगी, इसमें 100 दिन तक लोक कलाकारों को सरकार काम देगी। लोक कलाकारों को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए सहायता दी जाएगी। 100 करोड़ का बजट तय किया।
  •  सभी समुदायों में शांति बनाए रखने के लिए शांति एवं सद्भाव केंद्र की स्थापना होगी। देश में पहला राज्य है राजस्थान।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!