सरकारी नौकरी:असम राइफल्स ने ट्रेड्समैन सहित 616 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 19 मार्च, 2023

Prem Chand bhati

 असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 616 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रकिया 17 फरवरी, 2023 से शुरु हो चुकी है।उम्मीदवार असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 मार्च, 2023 है।


इन राज्यों में होगी भर्ती

मध्य प्रदेश : 12 पद

केरल : 21 पद

दिल्ली : 4 पद

मिजोरम : 88 पद

महाराष्ट्र : 20 पद

गुजरात : 27 पद

छत्तीसगढ़ : 14 पद

बिहार : 30 पद

पंजाब : 12 पद

तमिलनाडु : 26 पद

राजस्थान : 9 पद

उत्तर प्रदेश : 25 पद

पश्चिम बंगाल : 12 पद

झारखंड : 17 पद

नागालैंड : 92 पद

मणिपुर : 33 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

10वीं और 12वीं कक्षा पास।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इनमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को पांच साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों को पहले रिटन एग्जाम देनी होगी। परीक्षा में जनरल नॉलेज, मैथ्स और इंग्लिश से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। रिटन एग्जाम 100 अंकों की होगी। इसमें सामान्य/ EWS के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 35 प्रतिशत हैं, जबकि आरक्षित वर्ग (ST/SC) को पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे।इसके बाद फिजिकल टेस्ट (PST और PET) और मेडिकल टेस्ट होगा।

अप्लीकेशन फीस

असम राइफल्स के ग्रुप-B पदों पर सभी वर्गों के लिए फीस 200 रुपये है। ग्रुप-C पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 100 रुपये फीस देना होगी। इसी तरह SC, ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

ऐसे करें आवेदन

  • असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाएं।
  • 'जॉइन असम राइफल्स' के तहत 'ऑनलाइन फॉर्म' पर जाएं।
  • पोस्ट का चयन करें। अब आवेदन पत्र भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस भरें और आवेदन जमा करें। फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!