● सैयद हैदर रज्जा का जन्म 22 फ़रवरी, 1922 को मध्यप्रदेश के बाबरिया गाँव में हुआ।
● रज्जा ने चित्रकला की शिक्षा नागपुर स्कूल ऑफ़ आर्ट व सर जे. जे. स्कूल ऑफ़ आर्ट, मुंबई से प्राप्त की।
● भारत में अनेक प्रदर्शनियाँ आयोजित करने के बाद वर्ष 1950 में वे फ्रांसीसी सरकार की छात्रवृत्ति पर फ्रांस गए और अध्ययन किया।
● आधुनिक भारतीय चित्रकला को जिन कलाकारों ने नया और आधुनिक रूप दिया, उनमें सैयद हैदर रज्जा का नाम महत्त्वपूर्ण है।
● रज्जा सिर्फ़ इसी वजह से कला की दुनिया में सम्मान्य नहीं हैं बल्कि, जिन कलाकारों ने आधुनिक भारतीय कला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किया उनमें हुसैन और सूज़ा के साथ रज्जा का नाम अगली पंक्ति में आता है।
● इनमें हुसैन सबसे ज़्यादा घुमक्कड़ रहे, लेकिन उनका केंद्र भारत ही रहा। सूज़ा न्यूयॉर्क चले गए और रज्जा पेरिस में जाकर बस गए।
● इस तरह रज्जा की कला में भारतीय और पश्चिमी कला दृष्टियों का मेल हुआ। लंबे समय तक पश्चिम में रहने और वहाँ की कला की बारीकियों से प्रभावित होने के बावजूद रज्जा ठेठ रूप से भारतीय कलाकार हैं।
● इन्हें वर्ष 1981 में पद्म श्री तथा वर्ष 2007 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
● एस. एच. रज्जा का निधन 23 जुलाई, 2016 को हुआ।