राजस्थान के गाँधी के नाम से प्रख्यात गोकुल भाई के बारे में जाने

Prem Chand bhati
गोकुल भाई भट्ट
▪️ राजस्थान के गाँधी के नाम से प्रख्यात गोकुल भाई भट्ट का जन्म 19 फरवरी, 1899 को सिरोही राज्य के हाथल ग्राम में हुआ। 
▪️ उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुम्बई में हुई। गोकुल भाई भट्ट कृषि विज्ञान का अध्ययन करने के लिए अमेरिका जाने वाले थे, किन्तु गाँधीजी से प्रभावित होकर वे देश सेवा में जुट गए। 
▪️ वर्ष 1919 में कांग्रेस के असहयोग आंदोलन से वर्ष 1942 के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ तक वे राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम से जुड़े रहे। 
▪️ उन्होंने विदेशी वस्त्रों की होली जलाने, नमक सत्याग्रह और शराबबंदी तथा धरसाण सत्याग्रह का संचालन किया।
▪️ गोकुल भाई भट्ट ने 22 जनवरी, 1938 को सिरोही राज्य प्रजामण्डल की स्थापना की। 
▪️ इस अवसर पर आयोजित सभा के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 
▪️ वर्ष 1946 में उदयपुर में नेहरु जी की अध्यक्षता में आयोजित अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् के अधिवेशन में राजपूताना प्रान्तीय देशी राज्य प्रजा परिषद् का पहली बार विधिवत् गठन हुआ और वे इसके प्रथम अध्यक्ष चुने गए। 
▪️ वर्ष 1948-1949 में वे तत्कालीन सिरोही रियासत के प्रधानमंत्री रहे। 
▪️ राजस्थान निर्माण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने। 
▪️ विनोबा भावे के भूदान तथा जयप्रकाश नारायण के सर्वोदय आंदोलन से वे प्रारम्भ से ही जुड़े रहे। 
▪️ वर्ष 1971 में इन्हें ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया। 
▪️ 6 अक्टूबर, 1986 को जयपुर में इनका स्वर्गवास हुआ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!