JNVST Admission 2023:नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए 8 फरवरी तक करें रजिस्ट्रेशन, 29 अप्रैल को होगी एग्जाम

Prem Chand bhati

 नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti, NVS) द्वारा 6वीं कक्षा के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल 8 फरवरी, 2023 को बंद हो जाएगी। आवेदन करने के लिए एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा।

अप्रैल में होगी परीक्षा

ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, एनवीएस कक्षा 6 परीक्षा 2023 अप्रैल में होगी। यह परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बाद में जारी की जाएगी। ऐसे में पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डेट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें सही डेट मालूम हो सके।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • उम्मीदवार के सिग्नेचर (साइज 10-100 केबी के बीच होना चाहिए।)
  • पेरेंट्स के सिग्नेचर। (आकार 10-100 केबी के बीच होना चाहिए)
  • उम्मीदवार की इमेज (फोटो का साइज 10-100 केबी के बीच होना चाहिए।)
  • माता-पिता,उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र और प्रिंसिपल द्वारा वेरिफाइड। (इमेज का आकार 50-300 केबी के बीच होना चाहिए।)

एडमिशन के लिए पैरेंट्स फॉलो करें ये स्टेप्स

  • ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जेएनवीएसटी 2023 कक्षा 6वीं रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब भरे हुए डिटेल्स की जांच करें और एक स्क्रीन शॉट लें या कन्फर्मेशन पेज सेव करें।
  • इसका एक प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!