MP Board Exam: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है।
ऐसे समय में विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी और परीक्षा परिणाम को लेकर तनाव रहता है। इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्र-छात्राओं को मनोवैज्ञानिक परामर्श देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस पर विद्यार्थियों को अकादमिक समस्याओं से जुड़ी सहायता भी प्रदान की जाएगी।
परीक्षा की तैयारी के लिए बोर्ड ने पहले ही परीक्षा पैटर्न, अंक वितरण और प्रश्न पत्र के सैंपल पेपर वेबसाइट पर अपलोड किए हैं।
इसके अलावा एमपी बोर्ड ने विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक परामर्श और समाधान प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन 18002330175 टोल फ्री नंबर जारी किया है। यह नंबर सुबह 8 से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा। इस नंबर पर अवकाश के दिनों में भी काल करने की सुविधा रहेगी। इसके अलावा नंबर के जरिए विद्यार्थी परीक्षा और मंडल से संबंधित अन्य जानकारियां भी हासिल कर सकेंगे।