10 विभागों में 18,000 पदों पर निकली वैकेंसी:15 अप्रैल तक करें अप्लाई, 1.80 लाख तक मिलेगी सैलरी

Prem Chand bhati

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगले 20 दिनों में 18 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।


जिनमें रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 18 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार तक सैलरी दी जाएगी। 

इनमें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 1284, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 46, संघ लोक सेवा आयोग में 69, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5000, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में 163, मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग में 4792, पंजाब अधीनस्थ बोर्ड में 710, पोस्ट ऑफिस में 58, खेल मंत्रालय में 152 और कर्मचारी चयन आयोग में 5369 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 1284 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार BSF की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर 27 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। बता दें कि BSF में होने वाली इस भर्ती में 1220 पोस्ट मेल और 64 पोस्ट फीमेल कैंडिडेट के लिए रिजर्व हैं।

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी।

हालांकि, एससी, एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी।

सैलरी

BSF में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जो 100 अंकों का होगा। जिसमें CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) या OMR आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के मल्टी चॉइस सवाल शामिल होंगे।

पेपर में कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। जो अंग्रेजी और हिंदी में दोनों में लिखे होंगे। इसके क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप सबसे पहले लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!