पंजाब बिजली विभाग के अंतर्गत पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड, PSPCL ने अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस, ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस, लाइनमैन और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पद भरे जा रहे हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
इन पदों के अंतर्गत 1939 भर्ती निकली हैं। इनमें इंजीनियरिंग अप्रेंटिस के 106, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 36, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 297 और लाइनमैन अप्रेंटिस के 1,500 पद शामिल हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
संबंधित डिसीप्लिन में सिर्फ आईटीआई या डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदनइस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। इसके तहत उम्मीदवारों को वेबसाइट pspcl.in पर जाना होगा और अपना आवेदन जमा करना होगा। टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च है। जबकि लाइनमैन पदों के लिए यह 27 मार्च तय की गई है।