इसके लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. Saraswat Co-operative Bank 2023 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल मिलाकर 150 जूनियर ऑफिसर्स के पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जूनियर ऑफिसर्स के पदों पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट saraswatbank.com पर जाकर आवेदन करना होगा. नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है. अभ्यार्थियों को इस बात का ध्यान रखना है कि वे जूनियर ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने से पहले बैंक द्वारा तय किए गए सभी एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया को पूरा करें. बैंक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख का भी ऐलान जल्द किया जाएगा.
कैसे करें नौकरी के लिए अप्लाई?
- सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट saraswatbank.com पर जाएं.
- वेबसाइट की होमपेज पर आपको करियर टैब में जाना होगा.
- करियर टैब पर ने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी.
- यहां आपको Click Here to apply for Junior Officers vacancies पर ना होगा.
- लिंक पर ने के बाद जूनियर ऑफिसर भर्ती का एप्लिकेशन फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- एप्लिकेशन फॉर्म को फिल करें. इसमें आपको पर्सनल, प्रोफेश्नल, एजुकेशनल डिटेल्स जैसी जानकारियों को फिल करना होगा.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- डिटेल्स को चेक करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.
- आखिर में एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया?
जूनियर ऑफिसर के पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं के पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यार्थी के पास कम से कम एक साल का बैंक/एनबीएफसी/इंश्योरेंस कंपनी में काम करने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा, अभ्यार्थी के पास महाराष्ट्र का निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है. जूनियर ऑफिसर के पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यार्थी की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.