राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2023) का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट पीजी का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा।
यह परीक्षा 5 मार्च 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 2.09 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
क्वालिफाई करने के बाद इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन
नीट पीजी क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा और पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी कोर्स और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। उम्मीदवारों को अंकों के आधार पर विभिन्न काउंसलिंग राउंड के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा।
नीट पीजी कट ऑफ 2023
कैटेगरी कट ऑफ पर्सेंटाइल
- सामान्य 50
- एससी/एसटी/ओबीसी 40
- जनरल-पीएच 45
- एससी/एसटी/ओबीसी-पीएच 40
स्टेप 1: एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2: नीट पीजी 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5: रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।