सरकारी नौकरी:बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग में 10,101 पदों पर निकली भर्ती, 12 मई है आवेदन की आखिरी तारीख

sohan bhati
बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग (BRLRC) ने अमीन, विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी और कानूनगो के पदों (Bihar LRC Recruitment 2023) के लिए वैकेंसी निकाली है। योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों (Bihar LRC Recruitment) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BCECEB की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

पदों की संख्या : 10,101

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 13 अप्रैल 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 12 मई 2023

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी

AICTE से मान्यता प्राप्त और संबंधित राज्यों के SBTE रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और सरकारी/रजिस्टर्ड गैर-सरकारी संगठनों में कम से कम 2 साल का अनुभव।

विशेष सर्वेक्षण कानूनगो

संबंधित राज्यों के AICTE द्वारा अनुमोदित और SBTE रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा और सरकारी/रजिस्टर्ड गैर-सरकारी संगठनों में न्यूनतम 2 (दो) साल का कार्य अनुभव।

विशेष सर्वेक्षण अमीन

AICTE द्वारा अनुमोदित और संबंधित राज्यों के SBTE रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा।

विशेष सर्वेक्षण क्लर्क

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों से ग्रेजुएशन की डिग्री।

एज लिमिट

विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी – 21-31 वर्ष

विशेष सर्वेक्षण कानूनगो – 18-31 वर्ष

विशेष सर्वेक्षण अमीन – 18-31 वर्ष

स्पेशल सर्वे क्लर्क – 21-31 वर्ष

सैलरी

विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी – 59000 रुपये + अन्य भत्ता

विशेष सर्वेक्षण अमीन – 31000 रुपये + अन्य भत्ता

विशेष सर्वेक्षण कानूनगो – 36000 रुपये + अन्य भत्ता

स्पेशल सर्वे क्लर्क – रु. 25000 + अन्य भत्ता

एप्लीकेशन फीस

यूआर / बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस : 800 रुपये

एससी / एसटी / डीक्यू : 400 रुपये

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!