सरकारी नौकरी:मोतीलाल नेहरू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में फैकल्टी के 88 पदों पर निकली भर्ती, 29 अप्रैल तक करें अप्लाई

sohan bhati
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के मोतीलाल नेहरू कॉलेज (MLNC) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार DU के कॉलेजों की ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों (DU Bharti 2023) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह के अंदर यानी 29 अप्रैल तक है।
पदों की संख्या : 88
वैकेंसी डिटेल्स
केमेस्ट्री: 4 पद
कॉमर्स: 18 पद
अंग्रेजी: 8 पद
हिंदी : 7 पद
इतिहास : 8 पद
गणित : 8 पद
भौतिकी: 12 पद
राजनीति विज्ञान: 10 पद
संस्कृत: 6 पद
इकोनॉमिक्स : 4 पद
कंप्यूटर साइंस : 1 पद
ईवीएस: 2 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा UGC या CSIR द्वारा आयोजित नेट पास होना जरूरी है।
एप्लीकेशन फीस
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 500 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी : कोई फीस नहीं ली जाएगी।
सैलरी
उम्मीदवारों के इन पदों पर चयन होने पर 7वें वेतन आयोग पे लेवल 10 के तहत 57700 रुपये सैलरी के तौर पर दिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!