ड्राइवर-कंडक्टर के पदों पर निकली वैकेंसी:12वीं पास उम्मीदवार 6 सितंबर तक करें अप्लाई, जानें- कैसे होगा सिलेक्शन

Prem Chand bhati


 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ने कंडक्टर और ड्राइवर के 7000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 6 सितंबर तक गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम की ऑफिशल वेबसाइट gsrtc.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा ड्राइवर के 4062 पद और कंडक्टर के 3342 पड़ा पर भर्ती होगी।

सैलरी

भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 18 हजार 500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से बाहरवीं पास की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से लेकर 34 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करना होगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

गुजरात रोडवेज में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • ऑफिशियल वेबसाइट gsrtc.in पर जाएं।
  • भर्ती सेक्शन पर क्लिक करके सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन पत्र भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें। आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र को डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल कर रख लें।

आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें..

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!