देश की आजादी के 76 साल:भारत के साथ ही आजाद हुए कई और मुल्क, उनके मुकाबले कितना आगे या पीछे है इंडिया

Prem Chand bhati


 भारत आज आजादी की 77वीं सालगिरह मना रहा है। 15 अगस्त 1947 से अब तक देश ने कई माइलस्टोन्स देखे हैं। आज हिन्दुस्तान दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी और चौथी सबसे ताकतवर सेना वाला देश है।

ये मुकाम इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि जिस वक्त भारत ने ब्रिटिश गुलामी की बेड़ियां तोड़ीं, उसी दरम्यान कई और देश भी आजाद हुए। आज स्पॉटलाइट में बात पिछले 76 सालों के इसी सफर की। जानेंगे भारत उन देशों के मुकाबले आज कहां खड़ा है? हमने कितनी मंजिलें हासिल कर ली है और सुपरपावर बनने की राह में अभी कितनी उपलब्धियां हासिल करना बाकी हैं? ऊपर दिए गए फोटो पर क्लिक करें और देखें वीडियो...

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!