आइडीबीआई बैंक में 600 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू:ग्रेजुएट कैंडिडेट्स करें अप्लाई, ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू से सिलेक्शन

sohan bhati


 आइडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 15 सितंबर 2023 से शुरू हो गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 15 सितंबर 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 30 सितंबर 2023

वैकेंसी डिटेल्स

आइडीबीआई बैंक द्वारा जारी विज्ञापन सं.8/2023-24 के अनुसार ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ जोन के राज्यों में स्थित शाखाओं के लिए 600 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें 243 पद अनारक्षित हैं। जबकि 162 ओबीसी, 90 एससी, 45 एसटी और 60 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 31 अगस्त 2023 को 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

एप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग : 1000 रुपये

एससी, एसटी और दिव्यांग : 200 रुपये

सिलेक्शन प्रोसेस

ऑनलाइन टेस्ट

इंटरव्यू

एग्जाम पैटर्न

  • लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन : इसमें 60 अंक के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इंग्लिश लैंग्वेज : इसमें 40 अंक के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड : इसमें 40 अंक के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • जनरल, इकोनॉमी, बैंकिंग अवेयरनेस : इसमें 60 अंक के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।

भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!