क्या आपको पता है कि गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियां क्या क्या करती हैं?

Prem Chand bhati

  •  ग्रुप में पढ़ाई करती हैं।
  • असाइनमेंट्स बनाती हैं, कुछ बेचारी खुद बनाती हैं और कुछ उसी की उठाकर चिपका देती हैं।
  • मेस का सड़ा हुआ खाना हंसते हंसते खाती हैं।
  • डरावनी कहानियां सुना सुना कर एक दूसरे को डराती हैं।
  • बाथरूम में बाल्टी रख कर एक दूसरे का नंबर लगाती हैं।
  • होस्टल के कमरे में चोरी चोरी कपड़े प्रेस करती हैं,मैगी, पुलाव,सैंडविच बनाती हैं।
  • अपने क्रश,प्रेम के किस्से सुनती और सुनाती हैं।
  • गर्ल्स हॉस्टल में एक कमरा ऐसा होता है जिसमें कभी न कभी किसी ने आत्महत्या की होती है।
  • कभी कभी किसी को डराने के लिए उनके कमरे के बाहर टोना टोटका होना भी साधारण सी बात है।
  • कॉमन रूम में टी वी पर हॉरर फिल्में देखती हैं।
  • कोई घर से वापिस आता है तो उसके घर से लाए परांठों, गाजर के हलवे और लड्डू पर ऐसे टूट पड़ती हैं जैसे जन्मों की भूखी हैं।
  • जब कोई घर से मिलने आता है तो अकेली नहीं जाती, पूरी पलटन साथ जाती है।
  • छुट्टियों में घर जाने की खुशी से चहकती हैं।
  • लड़कियों का ट्रेनिंग सेन्टर होता है हॉस्टल। मेकअप, पहनावा, रिलेशनशिप, अलग लोगों के प्रति अलग व्यवहार,हर तरह के गुर होस्टल में सिखाये जाते हैं।
लड़कियों का परिवार भी बन जाता है हॉस्टल। सपने, उम्मीदें, खुशियां,परेशानियां, परम्परायें सब साझे किये जाते है यहां।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!