बाड़मेर पुलिस ने ऑपरेशन वज्रघात के तहत 31 टीमों ने 90 जगहों को चिन्हिंत कर कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें टॉप-10 में चिन्हिंत 2 आरोपी, 2 गिरफ्तारी वारंटी भी शामिल है। रीको पुलिस ने वांटेड आरोपी का करीब डेढ़ किलोमीटर तक खेतों में पीछा किया, उसके बाद उसे दबोच लिया।
दरअसल, बाड़मेर पुलिस समय पर स्पेशल अभियान ऑपरेशन वज्रघात चलाती है। जिसमें जिले भर में स्पेशल टीमें बनाकर बदमाशों और आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देती है।
17 आरोपियों को किया गिरफ्तार
टीमों ने कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें टॉप-10 में चिन्हिंत 2 आरोपी, 2 गिरफ्तारी वारंटी, मामलों में वांटेड 2 व 11 जनों को नए कानून बीएनएसएस धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया।
वांटेड को रीको पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर पीछा कर दबोचा
ऑपरेशन वज्रघात के तहत रीको पुलिस ने थाने के टॉप-10 आरोपी तिलाराम पुत्र नगाराम निवासी मुढो की ढाणी नागाणा को खेतों में करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा कर गिरफ्तार किया। आरोपी एनडीपीएस मामले में वांटेड था। वहीं गुड़ामालानी थाने के टॉप-10 आरोपियों में चिन्हिंत भैराराम पुत्र पदाराम निवासी बांड को गिरफ्तार किया है। जो मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले का वांटेड है।