"31 स्पेशल टीमों की 90 जगह दबिश, 17 गिरफ्तार: वांटेड को 1.5KM पीछा कर पकड़ा, 144 अधिकारी-जवानों ने की कार्रवाई"

Prem Chand bhati

बाड़मेर पुलिस ने ऑपरेशन वज्रघात के तहत 31 टीमों ने 90 जगहों को चिन्हिंत कर कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें टॉप-10 में चिन्हिंत 2 आरोपी, 2 गिरफ्तारी वारंटी भी शामिल है। रीको पुलिस ने वांटेड आरोपी का करीब डेढ़ किलोमीटर तक खेतों में पीछा किया, उसके बाद उसे दबोच लिया।

दरअसल, बाड़मेर पुलिस समय पर स्पेशल अभियान ऑपरेशन वज्रघात चलाती है। जिसमें जिले भर में स्पेशल टीमें बनाकर बदमाशों और आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देती है।


एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि बीते 24 घंटों में जिले की 31 स्पेशल टीम बनाई गई। इसमें 144 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल किया गया। वांटेड आरोपियों के रहवासियों ठिकानो को चिन्हिंत किया गया। पुलिस ने एक साथ 90 चिन्हिंत जगहों पर दबिश दी गई।

17 आरोपियों को किया गिरफ्तार

टीमों ने कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें टॉप-10 में चिन्हिंत 2 आरोपी, 2 गिरफ्तारी वारंटी, मामलों में वांटेड 2 व 11 जनों को नए कानून बीएनएसएस धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया।

वांटेड को रीको पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर पीछा कर दबोचा

ऑपरेशन वज्रघात के तहत रीको पुलिस ने थाने के टॉप-10 आरोपी तिलाराम पुत्र नगाराम निवासी मुढो की ढाणी नागाणा को खेतों में करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा कर गिरफ्तार किया। आरोपी एनडीपीएस मामले में वांटेड था। वहीं गुड़ामालानी थाने के टॉप-10 आरोपियों में चिन्हिंत भैराराम पुत्र पदाराम निवासी बांड को गिरफ्तार किया है। जो मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले का वांटेड है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!