जोधपुर ग्रामीण की जिला स्पेशल टीम ने 5000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 5000 का इनाम घोषित था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए ट्रेन में बैठकर फरार होने की फिराक में था, लेकिन DST टीम को सूचना मिलने की वजह से वह पकड़ा गया।
जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिला विशेष टीम ने खेड़ापा थाने के 5000 के इनामी आरोपी सुनील पुत्र गंगाराम चौकीदार निवासी खारिया खंगार पुलिस थाना बोरुंदा को गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रेन में बैठकर राज्य से बाहर भागने की फिराक में था।
इस पर जिला विशेष टीम ने बनाड़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन से सुनील को दस्तयाब करके अग्रिम अनुसंधान के लिए पुलिस थाना खेड़ापा को सुपुर्द किया। पुलिस कार्रवाई में जिला विशेष टीम के श्रवण कुमार, सुरेश कुमार, सीआईडी सीबी के राजेंद्र चौधरी शामिल रहे।
बता दे कि आरोपी के खिलाफ साल 2023 में खेड़ापा थाने में मामला दर्ज है। जिसमें फरार चल रहा था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर फरारी काट रहा था। पुलिस अब मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।