नाचना क्षेत्र के एक युवक द्वारा जहर खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। जिसके बाद युवक को जैसलमेर स्थित गोल्डन सिटी हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर उसे 6 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया। छठे दिन युवक को होश आया।
उन्होंने बताया कि ऐसे में युवक की जान बचाने के लिए वरिष्ठ डॉ. केआर पंवार द्वारा तुरंत इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कर वेंटिलेटर पर लिया गया तथा जहर को काटने के लिए जहर निरोधक इंजेक्शन शुरू किए गए।
उन्होंने बताया कि 500 से ज्यादा एंटीडोट इंजेक्शन लगाने के बाद धीरे धीरे जहर का असर कम होने लगा। 6 दिन बाद जब युवक को होश आने लगा तब युवक को वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया। अब उसको सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है।