जैसलमेर में कांग्रेस का हल्ला बोल, कहा- समय पर हो सुधारा, नहीं तो जेल भरने को रहे तैयार...

Prem Chand bhati

प्रदेश में बिजली-पानी के संकट व बिजली की दरों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को राज्य भर में कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में सरहदी जिले जैसलमेर में भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जुलूस रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया. 


इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में शहर के हृदय स्थल कहलाए जाने वाले गोपा चौक से जुलूस रैली का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. 

बिजली व पानी की सप्लाई सही नहीं होने से आमजन परेशान

यह जुलूस रैली शहर के भाटिया मार्केट, गांधी चौक, हनुमान चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. इस दौरान रैली में सत्ताधारी भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, जिला कलेक्टर को जैसलमेर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बीते लंबे समय से बिजली व पानी के संकट के साथ ही बिजली की दरों में हो रही बढ़ोतरी के बारे में अवगत करवाया कि जैसलमेर शहर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में बिजली व पानी का संकट लगातार गहराया हुआ है. 10-10 दिन तक बिजली व पानी की सप्लाई नहीं होने से जिलेवासियों के बुरे हाल है. वहीं, राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरो में बढ़ोतरी कोढ़ में खुजली का काम कर रही है, जिससे लोग काफी परेशान है. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!