जैसलमेर: डमी अभ्यर्थी बैठा परीक्षा में सफल होने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

Harshita Bhati

जयपुर एसओजी ने गुरुवार को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में स्वयं के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा में सफल होने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रतियोगी परीक्षा में अरोपी की 76वीं रैंक आई थी।

राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में  बरती गई धांधलियों की जांच एसओजी की कर रही है. राजस्थान पुलिस की विशेष टीम एसओजी ने इस मामले में गुरुवार को एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. सरकारी शिक्षक पर आरोप है कि उसने भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाया था. 

एसओजी ने इस कार्रवाई के तहत जैसलमेर की पोकरण विधानसभा के खेतोलाई गांव के रहने वाले एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिक्षक की पहचान अभिषेक विश्नोई पुत्र शिवप्रताप विश्नोई,उम्र 25 वर्ष,निवासी खेतोलाई,थाना लाठी,जिला जैसलमेर के रूप में हुई है.

डीआईजी एसओजी परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी अभिषेक विश्नोई 25 वर्ष निवासी खेतोलाई-जैसलमेर हाल वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगुड़ा सिवाना बालोतरा को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने अपने स्थान पर दोनों पारियों में दो अलग-अलग डमी अभ्यर्थियों से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 का पेपर दिलवाया था। अरोपी का परीक्षा केंद्र राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल सुथारवाड़ा जैसलमेर आया था।

 उसकी प्रतियोगी परीक्षा में 76 वीं रैंक आई थी। आरोपी के बारे में शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच एसओजी की जोधपुर यूनिट के एडिशनल एसपी किशोर सिंह चौहान को सौंपी गई। इसके बाद हैड कांस्टेबल आशादीप व कांस्टेबल धर्मेंद्र ने आरोपी को जैसलमेर से गिरफ्तार किया। आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

अब उसके स्थान पर बैठने वाले डमी अभ्यर्थी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!