नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस की रही, इस मामले पर आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई करेगी। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी यूक्रेन दौरे से जुड़ी रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर...
- कलकत्ता हाईकोर्ट ने 20 अक्टूबर 2023 को यौन उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी को बरी कर दिया था और किशोरियों को यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखने की सलाह दी थी। इसके खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा।
1. कोलकाता रेप-मर्डर केस की SC में सुनवाई; डॉक्टर की पहचान उजागर करने वाला अरेस्ट
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोलकाता पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने के आरोप में एक कॉलेज स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। उधर, डॉक्टर्स और हेल्थ मिनिस्ट्री के बीच बैठक में सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद FAIMA (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है। एसोसिएशन ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला करेगा।
10 दिन से रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल पर: ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर 10वें दिन हड़ताल पर रहे। CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार चौथे दिन पूछताछ की। घोष के बयानों और पीड़िता के परिवार के बयानों में अंतर दिख रहा है। अटकलें हैं कि जांच के दौरान घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है।