तेल अवीव: मिडिल ईस्ट में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। लेबनान की ओर से इजरायल पर 30 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं। पूरे उत्तरी इजरायल में कई रॉकेट अलर्ट जारी किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश को इजरायली सेना के एरियल डिफेंस फोर्स एरे के जरिए रोका गया।
लेबनान के हिजबुल्लाह के कमांडर को एक हवाई हमले में इजरायल ने मार डाला था। वहीं ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत का आरोप इजरायल पर लगा है। इन दोनों ही मौतों के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इजरायल और हमास का युद्ध मिडिल ईस्ट में बढ़ सकता है।
इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि एक प्रोजेक्टाइल बीट हिलेल क्षेत्र में गिरा। वहीं बाकी खुले इलाकों में गिरे हैं। इजरायली सेना ने तुरंत इस हमले का जवाब दिया और उसने हिजबुल्लाह के उस लॉन्चर पर हमला किया, जहां से यह रॉकेट दागे गए थे। दक्षिणी लेबनान के मरजायौन क्षेत्र में आतंकियों के ठिकानों पर भी हमले किए। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फुटेज में रविवार तड़के लेबनान की ऊंचाई वाले इलाके से रॉकेट की सीरीज को पार करते हुए दिखाया गया है।
लोगों को घरों में रहने को कहा गया
इस हमले से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि KAN न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च के कारण बीट हिलेल के मोशाव में आग लग गई। शनिवार शाम को किर्यत शमोना नगर पालिका ने अपने निवासियों को आईडीएफ सैन्य अभियानों को देखते हुए सुरक्षित कमरों के पास रहने और शहर में आवाजाही कम करने को कहा। यह हमला ऐसे समय में हुआ है
जब इजरायल की ओर से हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर को मारने के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। लेबनान की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में गोलान हाइट्स पर 12 बच्चों की मौत के बाद इजरायल ने शुकर को मारा था।
रॉकेट से हानिया को बनाया निशाना
इस बीच ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने शनिवार को कहा कि इजराइल ने छोटी दूरी के रॉकेट से हमास नेता इस्माइल हनिया को निशाना बनाया। उसने अमेरिका पर इस हमले में इजराइल का समर्थन करने का आरोप भी लगाया। सरकारी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित बयान में ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने हनिया की मौत का बदला लेने का आह्वान दोहराया।
उसने कहा कि बुधवार को राजधानी तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख हनिया के आवास को निशाना बनाने के लिए सात किलोग्राम के हथियार से लैस रॉकेट का सहारा लिया गया। ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने हमले से बड़े पैमाने पर तबाही मचने का दावा किया। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि तेहरान में हनिया का आवास कहां था।