फलोदी| लगातार अतिवृष्टि के चलते जोधपुर-जैसलमेर लाइन के रेलवे स्टेशन मारवाड़ खारा व बिठड़ी के बीच 2 जगह और फलोदी -बीकानेर रेल लाइन के रेलवे स्टेशन बाप के आस पास बारिश के कारण पटरियां डूब गई। इससे कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। साबरमती एक्सप्रेस में सवार यात्री रुणिचा धाम के दर्शन के लिए रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। पानी का जमाव ज्यादा होने से एक्सप्रेस गाड़ी फलोदी स्टेशन से ही रद्द कर दी गई।
ऐसे में यात्रियों को रेलवे प्रशासन ने रोडवेज डिपो से डिमांड कर बसों की व्यवस्था करवाई। यात्रियों को बसों से रामदेवरा भेजा गया। कई यात्रियों को निजी बसों से भी भेजा। मंगलवार को ट्रेन साबरमती-जैसलमेर संख्या 20492 को रेलवे स्टेशन फलोदी पर रोक दिया गया।यात्रियों को रेलवे प्रशासन की तरफ से 15 रोडवेज व 1 प्राइवेट बस तथा स्थानीय प्रशासन की तरफ से व्यवस्था कर रेल यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाया गया। सुरक्षा के तौर पर जीआरपी कांस्टेबल लिखमाराम, सुभाषचंद व सुमित्रा सहित जीआरपी व आरपीएफ जाब्ता अलर्ट रहा।
जैसलमेर- साबरमती एक्सप्रेस संख्या 20491 जैसलमेर की जगह फलोदी से मंगलवार शाम को 6 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेनें रद्द होने से 2000 यात्रियों को परेशानी हुई।