राजस्थान के 11 जिलों को मानसून ने दूसरे चरण की शुरूआत में अब तक तर कर दिया है। हालंकि 5 जिलों में कम बारिश के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून की बारिश का सेकंड फेज है और कम वायुदाब क्षेत्र का मूवमेंट भी दक्षिण पश्चिमी इलाकों में है ऐसे में आगामी दिनों में कम बारिश वाले जिलों में भी झमाझम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
IMD ने जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक
- जैसलमेर जिले में अब तक सर्वाधिक 148%
- टोंक जिले में भी अब तक सामान्य से 113% ज्यादा
- अजमेर में सामान्य से 82% ज्यादा
- चूरू 67%
- भीलवाड़ा 51%
- दौसा 71%
- करौली 54%
- सवाई माधोपुर 54%
- सवाई माधोपुर 59%
- बाड़मेर 49%
- बीकानेर 54%
- हनुमानगढ़ 33%
- जोधपुर 55%
- नागौर 70%
- पाली 48 %
- और श्रीगंगानगर में अब तक 49% सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
- अलवर 21%
- भरतपुर 24%
- भीलवाड़ा 33%
- सीकर 24%
- पाली 48%
- हनुमानगढ़ 33%
- और बारां 13%
- बांसवाड़ा में 24% सामान्य से कम बारिश
- डूंगरपुर 19%
- प्रतापगढ़ 10%
- सिरोही 18 %
- और उदयपुर में 11% सामान्य से कम बारिश हुई है।