जैसलमेर की तोताराम की ढाणी कच्ची बस्ती में बीती देर रात सो रहे महिला और उसके युवा पुत्र पर अनेक जनों ने तलवारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जैसलमेर की तोताराम की ढाणी कच्ची बस्ती में बीती देर रात सो रहे महिला और उसके युवा पुत्र पर अनेक जनों ने तलवारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटनास्थल पर रक्त बिखर गया।इस हमले से आसपास के लोगों में हडक़म्प मच गया और उन्होंने चीख पुकार मचा दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के दल ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अग्रिम उपचार के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया। हमले में महिला संतोष और उसके पुत्र कैलाश के गंभीर घाव हुए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में नामजद दो-तीन जनों को दस्तयाब किया है और मुख्य आरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। इस घटना से तोताराम की ढाणी के बाशिंदों में भी दहशत का माहौल है।