रातानाडा थाना पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों की आशंका पर बुधवार देर शाम भास्कर चौराहे के पास स्पा सेंटर में दबिश देकर दो युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि दो विदेशी युवतियों को छोड़ दिया गया।
पुलिस के अनुसार भास्कर चौराहे के पास एक स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायत मिली। सादे कपड़ों में पुलिस भेजी गई। तत्पश्चात पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश दी। तलाशी लेने पर कोई अनैतिक कृत्य नहीं पाया गया। कार्रवाई का विरोध करने पर स्पा सेंटर संचालक दो युवकों को थाने ले जाया गया।
जिन्हें रात को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। स्पा सेंटर में दो युवतियां भी मौजूद थी, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।