राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा इलाके में लगातार तेंदुए का आतंक जारी है. रेस्क्यू के लिए वन विभाग के 100 से ज्यादा कर्मचारी और 125 से ज्यादा जवान तैनात हैं. लेकिन अभी तक उसका रेस्क्यू नहीं किया जा चुका है.
राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा इलाके में लगातार तेंदुए का आतंक जारी है. लगातार 12वें दिन भी यानि कि मंगलवार को उसने एक महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.जानकारी के मुताबिक गोगुंदा के केलवा के खेड़ा गांव में सुबह घर के पास बने बाड़े में पशुओं को चारा डालने के दौरान महिला कमला कुंवर राजपूत को पैंथर उठा ले गया. आबादी बस्ती के बीच बने बाड़े से कुछ दूरी पर महिला का क्षत-विक्षत अवस्था में शव पड़ा मिला. बीते दिनों इसी गांव से सटे चल मंदिर के बाहर सो रहे पुजारी को भी आदमखोर उठा ले गया था.
गोगुंदा इलाके में लगातार 12 दिनों में यह पैंथर के अटैक की 9वीं घटना है. जिसमें 7 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं, वन विभाग द्वारा उसे पकड़ने के लिए पूरे इलाके में 15 से ज्यादा पिंजरे लगाए गए हैं. लेकिन आदमखोर तेंदुआ शातिर हो चुका और वह पिंजरे तक नहीं पहुंच रहा है. सोमवार देर शाम को भी गोंगुदा गांव के समीप सड़क पर जा रहे बाइक सवार पर उसने हमले की कोशिश की थी, लेकिन बाइक सवार के चिल्लाने से वह भाग गया था.
बताया जा रहा है कि गांव के पास ही एक गुफा के नजदीक ये तेंदुआ बैठा रहता है. यहीं से वह मौका पाकर बस्ती की तरफ निकलता है. तेंदुए के दहशत के चलते गांव का हर व्यक्ति हाथ में लाठी लेकर चलता है. वहीं कुछ लोग साथ में हथियार भी लेकर चलते हैं. वहीं वन विभाग भी लगातार 12 टीमों की मदद से पैंथर को ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है.
आपको बता दें कि गोगुंदा क्षेत्र के छाली, माजावड़ और बाघदडा गांव में हुए हमले के बाद वन विभाग ने एक दर्जन पिंजरे लगाए थे, जिसमें 4 तेंदुए पकड़े जा चुके हैं. पकड़े गए सभी तेंदुए दांत टूटे हुए थे. ऐसे में वन विभाग को उम्मीद थी कि पकड़े गए तेंदुए आदमखोर हैं.
पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा कर्मचारी और पुलिसकर्मी तैनात
गोगुंदा के आधा दर्जन गांवों में वन विभाग के बड़े अफसरों समेत 100 से ज्यादा कर्मचारियों और पुलिस के 125 से ज्यादा जवान तैनात हैं. इस तेंदुए को पकड़ने के लिए उदयपुर के अलावा राजसमंद, जोधपुर, देसूरी की रेस्क्यू टीम भी मौके पर तैनात है. तेंदुए के लगातार हमले के बाद ग्रामीण उसे शूट करने की मांग कर रहे हैं, जबकि वन विभाग उसे पिंजरे में पकड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है