भारत और पाकिस्तान के बीच फिर होगी भिड़ंत, कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला; ये रही मैच की टाइमिंग

Prem Chand bhati

 IND vs PAK: ओमान में 18 अक्टूबर से इमर्जिंग टीम एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी जिसमें सभी मुकाबले अल अमरत में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारतीय ए टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी जिसमें ये मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।


भारत और पाकिस्तान के बीच ओमान के अल अमरत में 19 अक्टूबर में इमर्जिंग एशिया कप टी20 में आमने-सामने होंगी। इस बार ये टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक ओमान के अल अमरत में खेला जा रहा है, जिसमें ये टूर्नामेंट का छठा संस्करण हैं। इस बार इमर्जिंग एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की ए टीम के अलावा हॉन्ग कॉन्ग, ओमान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और यूएई की टीम भी हिस्सा ले रही है। भारतीय ए टीम को इस बार टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में जगह मिली है जिसमें उसके साथ पाकिस्तान के अलावा यूएई और ओमान की टीम हिस्सा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की रहेगी ये टाइमिंग
इमर्जिंग एशिया कप टी20 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-ए के अपने पहले मुकाबले के साथ करेगी। ये मैच ओमान के अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसमें मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय ए टीम के ये लिए इस टूर्नामेंट में कप्तानी की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा संभाल रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तानी ए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद संभालते हुए नजर आएंगे। दोनों ग्रुप से टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करेंगी। भारतीय ए टीम को पिछली बार इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 128 रनों की हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम इंडिया की नजरें इस मैच में जीत हासिल कर हिसाब बराबर करने पर होंगी।

टीवी पर कहां देख सकते भारत बनाम पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण
इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की ए टीम के बीच होने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगी तो वहीं इस मुकाबले का फैंस टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जिसमें ये मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 पर आएगा।

ऑनलाइन यहां देख सकते फैंस मैच का सीधा प्रसारण
इस मुकाबले का सीधा प्रसारण ऑनलाइन फैंस फैनकोड की एप और ब्राउजर दोनों पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने स्मार्ट टीवी पर भी फैनकोड की एप पर ये मैच देख सकते हैं।

यहां पर देखिए इमर्जिंग एशिया कप टी20 के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वाड
भारत - तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर।

पाकिस्तान - मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, जमान खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!