बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा के लिए आज की सुबह की शुरुआत काफी खराब हुई. एक्टर को अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करते हुए गोली लग गई. एक्टर इस समय क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती हैं. गोविंदा ने अब खुद अपने तमाम चाहने वालों को खुद ही अपना हेल्थ अपडेट दिया है.
गोविंदा ने अस्पताल से दिया हेल्थ अपडेट
गोली लगने के बाद गोविंदा ने अस्पताल से ऑडियो मैसेज जारी करके अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी है. एक्टर ने कहा- मैं अब खतरे से बाहर हूं. गलती से गोली चल गई थी. बाबा का आशीर्वाद है. मैं अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं. अपने फैंस का भी मैं आभारी हूं.